CCA (Chhattisgarh Competition Academy), मुख्यत: राज्यस्तरीय परीक्षाओं को लक्ष्य करते हुये टुटेजा ट्यूटोरियल बिलासपुर एवं रायपुर के पूर्व फैकल्टी सदस्यों द्वारा सन् 2010 में सी.सी.ए. रायपुर की स्थापना की गयी।

    सन् 2013 में सी.सी.ए. की बिलासपुर शाखा प्रारम्भ की गयी। स्थापना के पश्चात अल्पकाल में ही न्यूनतम फीस और प्राजेक्टेर द्वारा उच्‍च-स्‍तरीय कक्षाओं के माध्यम से सी.सी.ए. के द्वारा पीएससी और व्या‍पम द्वारा आयोजित परीक्षाओं में चयन के उच्च प्रतिमान स्थापित किये गये हैं।

    विगत 10 वर्षों में सीसीए बिलासपुर-रायपुर केन्द्रों से 800 से अधिक विद्यार्थी राज्य स्तर की विभिन्नि पदों पर चयनित हुये हैं। चयनित विद्यार्थियों के नाम को संस्थान के प्रचार-प्रसार के लिये सामान्यत: उपयोग नहीं किया जाता है। सभी चयनितों के विस्तृत विवरण संस्थान में उपलब्ध है।